भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम CM हाउस में, विपक्ष के हर आरोप का जवाब देने के लिए बनेगी रणनीति!
भोपाल. बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में भाजपा विधायक मजबूती के साथ सरकार का पक्ष रखेंगे। इस संबंध में मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायकों से 15-15 करोड़ रुपए के उनके क्षेत्र में काम करवाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। इन प्रस्तावों से जो काम हुए हैं, उन्हें भाजपा विधायक सदन में पूरे जोर शोर से बताएंगे कि इस सरकार में उनके क्षेत्र में कितने काम हुए हैं। वहीं विधानसभा के पिछले सत्र में पार्टी के विधायकों ने ही नल जल योजना को लेकर अपनी ही सरकार को जबरदस्त तरीके से घेर दिया था। इस बार ऐसा कुछ न हो, इस पर भी विधायक दल में बात होगी ताकि सदन के अंदर सरकार अपने ही विधायकों के निशाने पर न आ सके।