अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत
अमेरिका (United States Of America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), भारत (India) दौरे पर आने वाले हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) भी भारत दौरे पर आएंगी। उपराष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वेंस का यह दूसरा विदेश दौरा होगा। इससे पहले वह फरवरी में जर्मनी (Germany) और फ्रांस (France) गए थे। वेंस का यह भारत दौरा काफी अहम होगा।