Aditi Sharma से अफेयर पर समर्थ्य गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा विवादों में घिर गई हैं। खुद को उनका पति बताने वाले अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने पिछले साल गुपचुप शादी की थी, लेकिन अब वो उन्हें छोड़कर अपने को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। अभिनीत ने ये भी आरोप लगाया कि अदिति ने तलाक के बदले 25 लाख रुपये की डिमांड की है।
इस पूरे विवाद पर अदिति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और को-स्टार समर्थ्य गुप्ता ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। समर्थ्य ने कहा कि उनका और अदिति का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल और दोस्ताना है।