इंदौर में युवती की आंख में लगी गोली

इंदौर में युवती की आंख में लगी गोली
इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के दोस्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए। युवती का नाम भावना सिंह पुत्री संतोष‍ सिंह बताया गया है, उसकी उम्र 28 वर्ष है और वह मूलत: ग्वालियर में मुरार की रहने वाली है। दोपहर के समय युवती की मौत हो गई।
अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। युवती का इलाज चल रहा है। लसूडिया पुलिस ने उस कार को ट्रेस कर लिया है, जिससे भावना के दोस्त भागे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान गोली चली है, जो युवती की आंख में लग गई।

Previous articleSushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम
Next articleराष्ट्रगान के ‘अपमान’ पर दें इस्तीफा मुख्यमंत्री – तेजस्वी यादव