भावना हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

भावना हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार
महालक्ष्मी नगर में गोली लगने से गुरुवार रात में हुई भावना सिंह की मौत में आरोपित आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
तीनों भावना को अस्पताल में छोड़कर भोपाल चले गए थे। वहां से निजी वाहन कर हिमाचल के कसोल चले गए। ये नेपाल भागने की फिराक में थे।
आरोपित की आखिरी लोकेशन पुलिस को भोपाल मिली थी। इसके बाद अब उनके ग्वालियर और दतिया में रहने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को जिस कमरे में यह घटना हुई थी, उसे किराए पर लेने वाले पीयूष और विख्यात को पकड़ लिया था।

Previous articleआईपीएल में मात्र 5 दिन में बने 15 अर्धशतक
Next articleयूनियन कार्बाइड मामले की स्टेटस रिपोर्ट सरकार ने HC में पेश की