प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 52 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में इस योजना को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को दस लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए शुरू किया था।
इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाना और उद्यमियों को सशक्त बनाना है।