Pawan Singh का गाना ‘लेलs’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Pawan Singh का गाना ‘लेलs’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. एक्टर का ज्यादातर गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. अब पवन सिंह और शिल्पी राघवानी का नया गाना ‘लेलs’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. इस गाने को पीआरए फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. एक दिन में वीडियो ने एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. वीडियो में शिल्पी राघवानी का अंदाज काफी बोल्ड दिख रहा है. वहीं पवन सिंग भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है

Previous articleट्रंप अब दवाइयों पर लगाएंगे टैरिफ
Next articleपंजाब के लिए आर्या का नया अवतार