लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट

लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट
एमपी में लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार हर महीने पात्र महिलाओं को 1250 रुपए देती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाती है। लाड़ली बहना योजना में अभी प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है। अभी तक राज्य सरकार द्वारा महीने की 10 तारीख और विशेष अवसरों पर इससे पहले ही योजना की राशि महिलाओं के खातों में अंतरित कर दी जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने 16 अप्रेल को लाड़ली बहना योजना की राशि खातों में ट्रांसफर करने की बात कही है। खास बात यह है कि अब हर माह ही ऐसा होगा यानि 10 तारीख को खातों में पैसे नहीं डाले जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार सरकार ने योजना की राशि डालने की तिथि कुछ आगे खिसका दी है।
एमपी में लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त 16 तारीख को मिलेगी। ऐसा पहली बार होगा जब 10 तारीख के बाद लाड़ली बहना योजना की राशि दी जाएगी। अधिकारियों की मानें तो अब लाड़ली बहना योजना में हर महीने की 10 तारीख को 1250 रुपए नहीं मिलेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए नई तिथि तय करने का विचार किया है।

Previous articleजल्द घोषित होगी नई टोल नीति
Next articleप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ सरकार टूरिज्म कॉरिडोर तैयार करेगी