वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खोला खजाना

वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खोला खजाना
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी। इसकी घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। आईपीएल में इतिहास रचने वाले वैभव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई भी दी है। मुख्यमंत्री ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को फोन पर बात करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने वैभव से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। बता दें कि इससे पहले वैभव ने मुख्यमंत्री से 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।

Previous articleदेश की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बना रही है सरकार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Next articleThe Family Man एक्टर Rohit Basfore का संदिग्ध हालात में निधन