भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने बंद किया हवाई क्षेत्र

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने बंद किया हवाई क्षेत्र
भारत की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर“(Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद (India Pakistan conflict), पाकिस्तान ने अपने आंशिक हवाई क्षेत्र बंद कर दि (India Pakistan airspace closure) हैं। इसका सीधा असर कराची, लाहौर और इस्लामाबाद हवाईअड्डों पर पड़ा है, जहां सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या डायवर्ट कर दी गईं। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (Karachi Airport chaos) यात्रियों की भीड़ उमड़ आई है। कई यात्री 10 घंटे से अधिक समय से वहीं फंसे हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCAA (Pakistan Civil Aviation Authority) ने सुरक्षा कारणों से कई रूट्स को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, विमानन अधिकारियों ने आठ घंटे के बंद के बाद हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया।
दुबई, अबू धाबी, दोहा और इस्तांबुल से आने वाली उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की अधिकांश उड़ानें रद्द।
भारत से पाकिस्तान जा रही एयर कार्गो सेवा पर भी असर।
हवाई क्षेत्र बंद करने के पीछे की रणनीति
पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि यह कदम भारत के ताजा हमलों के बाद सुरक्षा खतरे को देखते हुए उठाया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पाकिस्तान की एयर डिफेंस तैयारी का हिस्सा है, जिससे भारत की ओर से किसी भी अतिरिक्त हमले का जोखिम कम किया जा सके।

Previous articleऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंदौर निगम में हुई बैठक
Next articleमप्र में कितने शस्त्र लाइसेंस,राज्य सरकार के पास नहीं कोई डाटा,अवैध हथियारों के मामले में मप्र नंबर दो पर