तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु की नई पारी की शुरुआत
साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने जीवन में नई शुरुआत की है। एक्ट्रेस अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘शुभम’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर की।
ये उनके प्रोडक्शन हाउस तरला मूविंग पिक्चर्स की पहली फिल्म है। उनकी पहली फिल्म ‘शुभम्’ 9 मई को रिलीज होने जा रही है। सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया जिसमें उन्होंने प्रमोशन की तस्वीरें, टीम के साथ कुछ खास पल और डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ एक फोटो शेयर की। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“ये लंबा सफर रहा, लेकिन अब हम यहां हैं। नई शुरुआत,” सामंथा ने पोस्ट में लिखा।