फेमस डायरेक्टर को आया बस में हार्ट अटैक, 47 साल में विक्रम सुगुमारन की मौत

फेमस डायरेक्टर को आया बस में हार्ट अटैक, 47 साल में विक्रम सुगुमारन की मौत
तमिल फिल्मों के फेमस डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस खबर के आने के बाद से पूरी साउथ इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि विक्रम सुगुमारन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके साथ काम करने वाले सितारे और उनके फैंस हैरानी में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन की हार्ट अटैक से मौत (Vikram Sugumaran Passed Away)
47 साल के डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन को लेकर एशियानेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह मदुरई से चेन्नई जा रहे थे और उसी दौरान बस में उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें चेस्ट में अचानक दर्द उठा। डायरेक्टर को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विक्रम सुगुमारन के निधन से इंडस्ट्री में छाया मातम (Director Vikram Sugumaran Dies Heart Attack)
डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन को खासतौर पर उनकी फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ के लिए जाना जाता था। ये फिल्म न सिर्फ दर्शकों के बीच फेमस हुई थी बल्कि समीक्षकों से भी इस फिल्म को काफी तारीफें मिली थी। वह साउथ इंडस्ट्री के चर्चित डायरेक्टर में से एक थे।

Previous article2000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी देश से निष्कासित
Next articleहमारी सरकार बस्तर में शांति और विकास के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय