दीपांजलि क्रिएशन्स संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए पौधे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सृजन, कला और गो-वंश के संरक्षण को समर्पित संस्था दीपांजलि क्रिएशन्स के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार, विलायती इमली (जंगल जलेबी) और पिथोरिया के पौधे लगाए।

संस्था गाय के गोबर से ज्वेलरी बनाने और हैण्डीक्राफ्ट को प्रोत्साहित करने में सक्रिय है। संस्था को इको फ्रेंडली गतिविधियों तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। संस्था की नीतादीप वाजपेयी,  दीपांशी वाजपेयी, दीपांश वाजपेयी,  डी.एन. वाजपेयी तथा मालती वाजपेयी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल, टी.वी-24 की एंकर तथा पत्रकार कृतिका मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अनिल पाठक,  ममता पाठक और विकास जैन भी साथ थे। भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह, अजय सिंह ठाकुर, निर्मल पटेल, सोनी सिंह और विकल्प दुबे ने भी पौधे लगाए। शाजापुर जिले के कालापीपल की सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता शर्मा, नेहा सिसोदिया तथा सुसनेर आगर-मालवा के राधेश्याम यादव और सज्जन सिंह कलारिया ने भी पौध-रोपण किया ।

Previous articleग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों आने का मुख्यमंत्री ने दिया निमंत्रण
Next articleवायरल व्हाट्सएप मैसेज पर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग