भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के एमवी वान हाई-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के एमवी वान हाई-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया
भारतीय नौसेना ने तटरक्षक बल के साथ समन्वित अभियान के तहत सिंगापुर की एमवी वान हेई 503 जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया है। इस जहाज में कंटेनर विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। भारतीय नौसेना ने बताया कि घटना की सूचना कल सुबह करीब साढे नौ बजे मिली। सहायता के लिए तत्‍काल आईएनएस सूरत और एक डोर्नियर विमान की तैनाती कर दी गयी।

Previous articleभारतीय युवा रोजगार मांगने वालों के बजाय रोजगार देने वाले बन रहे हैं, इस बदलाव में आईआईटी की महत्वपूर्ण भूमिका- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Next articleमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने पर जताया गहरा शोक