12 से 17 जून तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
देशभर में बारिश को दौर शुरू हो गया है। हालांकि मानसून ने सभी राज्यों में दस्तक नहीं दी है। भारी बारिश की वजह से पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बाढ़ आ चुकी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं उत्तरपश्चिम राज्यों में इस समय गर्मी की वजह से लोगों के हाल बेहाल हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 12 से 17 जून तक कई जगह भारी बारिश होगी। कई जगहों पर तेज हवाओं के चलने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12-15 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है। 12 और 13 जून को केरल, 12-17 जून के दौरान कर्नाटक, 14-16 जून के दौरान केरल में भारी वर्षा की संभावना है। 12-16 जून के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 12 को उत्तर आंतरिक कर्नाटक, 14 और 15 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। 12-17 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 12-14 जून के दौरान मराठवाड़ा में भी भारी वर्षा की संभावना है। 13-17 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में भी इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।
इन राज्यों में होगी हल्की और मध्यम बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है। 12-13 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में अलग-अलग जगह हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और 12-13 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है।