चीन में कोरोना महामारी ने एक बार फिर सिर उठाया है। स्थानीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी फैलने के बाद यह दूसरा मौका है जब भारी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। बीजिंग समेत कुछ बड़े शहरों में लॉकडाउन जैसे हालात हैं। सामूहिक परीक्षण किया जा रहा है। यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के हवाले से बताया कि चीन ने बुधवार को कोरोना के कुल 31,454 मामले दर्ज किए गए।