फास्टैग को लेकर Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, 3000 रुपये में सालभर की छुट्टी

फास्टैग को लेकर Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, 3000 रुपये में सालभर की छुट्टी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देशभर के वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। 15 अगस्त 2025 से फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र 3000 रुपये होगी। यह पास निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए होगा और यह एक साल या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

सोशल मीडिया पर किया शेयर
गडकरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ पर इस ऐलान को साझा करते हुए कहा, “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास नेशनल हाईवे पर यात्रा को और सुगम बनाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो बार-बार टोल प्लाजा से गुजरते हैं।”

ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा पास
इस नई स्कीम के तहत, वाहन चालकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। यह पास राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) और NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा, जहां इसे आसानी से एक्टिवेट या रिन्यू किया जा सकेगा।

वेटिंग टाइम कम करने के लिए उठाया कदम
गडकरी ने यह भी बताया कि यह कदम टोल प्लाजा पर भीड़ कम करने, वेटिंग टाइम घटाने और टोल संबंधी विवादों को खत्म करने में मदद करेगा। खासकर 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से प्रभावित यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। यह नई नीति न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि डिजिटल और कुशल टोल संग्रह प्रणाली को भी बढ़ावा देगी।

Previous article“तुरंत खाली करें तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट के पास का इलाका” – इज़रायली सेना
Next articleटी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हुआ