ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला, 6 एयरबेस तबाह किए
ईरान (Iran) पर अमेरिकी (America) हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) की आपात बैठक में तीखी बहस हुई। रूस (Russia), चीन (China), पाकिस्तान (pakistan) और अन्य देशों ने एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया। इसमें पश्चिमी एशिया (West Asia) में तत्काल और बिना शर्त युद्ध विराम की मांग की गई है।
ईरान के 6 हवाई अड्डों पर बमबारी
इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के 6 एयरबेस पर हमला किया है। IDF ने ईरान के मध्य, पूर्वी और पश्चिमी ईरान में 6 हवाई अड्डों पर बमबारी की है। IDF ने कहा कि ड्रोन हमले में उसने 15 ईरानी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया है।
इजरायली सेना लगातार ईरान पर बमबारी कर रही है। खबर सामने आई है कि इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान और कराज को निशाना बनाया है।
इजरायल के कई शहरों में बिजली ठप
ईरान ने आज इजरायल पर ताबड़तोड़ बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। ताजा हमले में इजरायल के दक्षिणी इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ईरान ने इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन पर हमला किया। इसके कारण कई शहरों की बिजली चली गई है। ईरानी हमले के दौरान करीब 35 मिनट तक पूरे इजरायल में सायरन बजता रहा।
ईरान पर हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज
ईरान पर अमेरिकी हमले का असर पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान ने क्षेत्रीय स्थिति की चर्चा के लिए NSC की एक आपात बैठक बुलाई है।
ईरान में अब तक 950 लोगों की मौत
ईरान-इजरायल युद्ध में अब तक 950 ईरानी नागरिकों की मौत हुई है। वॉशिंगटन आधारित मानवाधिकार समूहों के अनुसार इजरायली हमलों में 950 ईरानी नागरिक मारे गए हैं, 3450 से अधिक घायल हुए हैं। इजरायल ने कहा कि युद्ध में अब तक 24 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 1000 से अधिक नागरिक घायल हैं।
अमेरिकी हमला एक खतरनाक मोड़
संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमला एक खतरनाक मोड़ है। हमें तुरंत और निर्णायक रूप से कार्रवाई करनी होगी, ताकि लड़ाई रोकी जा सके। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर गंभीर और बातचीत फिर से शुरू हो सके।