नीलांबुर सीट पर कांग्रेस जीती, विसावदर पर आप का कब्जा

नीलांबुर सीट पर कांग्रेस जीती, विसावदर पर आप का कब्जा
पंजाब (लुधियाना पश्चिम), गुजरात (विसावदर और कड़ी), केरल (नीलांबुर) और पश्चिम बंगाल (कालीगंज) की कुल पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव हुए। विसावदर सीट पर आप ने कब्जा जमाया, वहीं दक्षिणी राज्य केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया।

कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने केरल सीट जीती
कांग्रेस ने केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है, जो पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के लिए एक बड़ा झटका है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को 77,000 से अधिक वोट मिले और उन्होंने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम स्वराज को 11,000 से अधिक वोटों से हराया।

AAP के गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीती
AAP के गोपाल इटालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के किरीट पटेल को 17,000 से अधिक वोटों से हराकर विसावदर सीट जीत ली है। इटालिया को 75,000 से अधिक वोट मिले, जबकि पटेल को 58,000 से अधिक वोट मिले। आप को आगामी विधानसभा चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। विसावदर की जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोश से भर देगी।

Previous articleदो बार ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय ने इंटरनेशनल हॉकी से लिया संन्यास
Next articleईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों को दी ज़्यादा सतर्क रहने की सलाह