बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्द

बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो

गया है। हैमिल्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर

पहले गेंदबाजी चुनी थी। मैच रद्द घोषित किए जाते समय भारत ने 12.5 ओवर

में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। इससे पहले जब टीम इंडिया ने 4.5 ओवर

में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा

था। उस समय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 रन और शुभमन गिल 19 रन क्रीज पर

थे। बारिश के कारण कुछ घंटों का समय बर्बाद हुआ। जब मैच शुरू हुआ तो

मुकाबला 29-29 ओवर का रखा गया। दोबारा मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया

की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर पैवेलियन

लौट गए। थोड़ी देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और आखिरकार मैच रद्द करना

पड़ा। पहले वनडे में मिली हार के बाद भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है।

Previous articleमहाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज गिरने से बड़ा हादसा
Next articleमहबूबा मुफ्ती का केंद्र को कड़े संदेश