झारखंड कांग्रेस में किचकिच पर आलाकमान सख्त

झारखंड कांग्रेस में किचकिच पर आलाकमान सख्त
झारखंड प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान और मतभेदों ने पार्टी आलाकमान का ध्यान खींचा है। दिल्ली दरबार तक पहुंची शिकायतों के बाद अब सुलह और समझौते का दौर शुरू हो गया है।

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने मध्यस्थता करते हुए नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे सार्वजनिक तौर पर मतभेद प्रकट न करें और आपसी समन्वय के साथ गठबंधन की मजबूती के लिए काम करें।

इस सिलसिले में कांके के विधायक सुरेश बैठा, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच अलग से बैठक कराई गई।

इसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी शामिल रहे। इस बैठक का मकसद नेताओं के बीच तनातनी को खत्म कर एकजुटता कायम करना था।
रिम्स निदेशक को हटाने पर विवाद

विवाद की जड़ में रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज) अस्पताल के निदेशक को हटाने का मुद्दा रहा। कांके के विधायक सुरेश बैठा ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के कहने पर रिम्स निदेशक को हटाने संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

Previous articleशेख हसीना पर प्रदर्शनकारियों की मौत के मामले में चलेगा मुकदमा
Next articleपाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला