मुख्युमंत्री डॉ यादव से फिल्मकार अनुपम खेर की भेंट,तन्वी दू ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर भोपाल आए

मुख्युमंत्री डॉ यादव से फिल्मकार अनुपम खेर की भेंट,तन्वी दू ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर भोपाल आए
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मंगलवार की शाम समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अनुपम खेर का अंग वस्त्र से सम्मान किया। अनुपम खेर भोपाल में फिल्म तन्वी द ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर आए हैं। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अनुपम खेर को एक श्रेष्ठ उद्देश्य पूर्ण फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को अपनी पुस्तक डिफरेंट बट नो लेस भी भेंट की।

Previous articleमहाराष्ट्र के बाद अब बंगाल में भाषा को लेकर विवाद
Next articleIAS सिबि चक्रवर्ती को सीएम सचिवालय से हटाया