श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, रायपुर में छात्रों को मिली जिम्मेदारी की कमान – इन्वेस्टिटचर समारोह में दिखा जोश और अनुशासन

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, रायपुर में छात्रों को मिली जिम्मेदारी की कमान – इन्वेस्टिटचर समारोह में दिखा जोश और अनुशासन

रायपुर, 23 जुलाई:

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, रायपुर शाखा 2 ने भव्य इन्वेस्टिटचर समारोह के माध्यम से छात्र परिषद को उनके उत्तरदायित्व सौंपे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक जयशंकर नायक ने अनुशासन और सेवा भाव की प्रेरणा दी। चारों सदनों – समुराई, स्पार्टन, नाइट्स और वाइकिंग्स – ने मार्च पास्ट से एकता का प्रदर्शन किया। नव-निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, सीसीए कैप्टन और हाउस लीडर्स को बैज व सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण के साथ छात्रों ने नेतृत्व की नई जिम्मेदारी संभाली।

प्राचार्या और डीन  वेद्दुला संदीप ने छात्रों को प्रेरित किया और सभी के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम ने भावी नेताओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने का अवसर दिया।

Previous articleनगर निगम में कार्यरत 1000 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा
Next articleयुद्ध में अपहरण किए गए यूक्रेनी बच्चों को सैनिकों के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है रूस