नए साल में मंगल के मार्गी होने से मिलेगा मान-सम्मान, धन और तरक्की
सभी ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं। इन्हें ज्योतिष शास्त्र में वक्री और मार्गी नाम में भी जाना जाता है। जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री कहा जाता है। वहीं जब वह सीधी चाल चलने लगता है तो इसे मार्गी नाम से जाना जाता है। ग्रहों के मार्गी और वक्री होने का असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है। वहीं मंगल ग्रह नए साल में मार्गी होने जा रहे हैं। मंगल को आक्रामकता, उत्साह, साहस, शक्ति और परिश्रम का कारक माना गया है। मंगल के मार्गी होने का शुभ प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर पड़ने वाला है। मंगल नए साल यानी कि 2023 में 13 जनवरी को वृषभ राशि में मार्गी होंगे।