चीन में बाढ़ ने मचाई तबाही, 60 लोगों की मौत

चीन में बाढ़ ने मचाई तबाही, 60 लोगों की मौत
भारत (India) ही नहीं, भारत के पड़ोसी देशों में भी मानसून (Monsoon) का असर दिख रहा है, जिनमें चीन (China) भी शामिल है। चीन की राजधानी बीज़िंग (Beijing) और आसपास के इलाकों में करीब एक हफ्ते पहले मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बारिश के लगातार होने की वजह से बाढ़ आ गई, जिसका असर बीज़िंग में कई जगह और इसके आसपास भी देखने को मिल रहा है। अभी भी बीज़िंग में रुक-रूककर बारिश हो रही है। बाढ़ की वजह से बीज़िंग में कई जगह तबाही मच चुकी है।

60 लोगों की मौत
बीज़िंग और इसके आसपास आई बाढ़ की वजह से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से करीब 31 लोग बीज़िंग के एक उपनगर में स्थित वृद्धाश्रम के निवासी थे। बीज़िंग में बाढ़ की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 44 है और पास के हेबेई (Hebei) प्रांत में 16 लोगों ने बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवा दी है।

कई लोग अभी भी लापता
बीज़िंग में 9 लोग और हेबेई में 18 लोग अभी भी बाढ़ की वजह से लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि बारिश और तेज़ हवाओं के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।

कई घरों-इमारतों को पहुंचा नुकसान
बीज़िंग और हेबेई में बाढ़ की वजह से कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ में कई व्हीकल्स बह गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगह तो गड्ढे भी हो गए हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट
Next articleरिलायंस ग्रुप पर 17000 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का आरोप