टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

 

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बदलाव किया है। कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल पहले मैच में कप्तानी करेंगे। रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सौरभ कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा जयदेव उनादकट को भी मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वे भारत लौट गए। इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से आराम दिया गया है। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है। भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। दूसरी ओर, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक अपने कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को नामित किया है। चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया है.

Previous articleमोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
Next articleदिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का MCD चुनाव में हार के बाद इस्तीफा