गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनें भूपेंद्र पटेल
गुजरात में भूपेंद्र पटेल 2.0 की शुरुआत हो गई। रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद बारी-बारी से 16 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इनमें कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावरिया, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, मुलु भाई, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, चंदन सिंह, भानुबेन बावरिया मुख्यरूप से शामिल रहे। नीचे देखिए पूरी लिस्ट। गुजरात की सत्ता में भाजपा का यह लगातार सातवां कार्यकाल है। गांधीनगर में हुए भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य केंद्रीय मंत्रियों समेत संत समाज के लोग शामिल हुए। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक रूप से 53 फीसदी वोट हासिल करने के साथ ही भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की।