कोटकासिम में पीएम मोदी के जन्मदिन पर यज्ञ-हवन, दीर्घायु की कामना

कोटकासिम में पीएम मोदी के जन्मदिन पर यज्ञ-हवन, दीर्घायु की कामना
कोटकासिम कस्बे में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। यज्ञ में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान धार्मिक मंत्रोच्चार हुआ और उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है और उनके लंबे जीवन की कामना देशहित में आवश्यक है।

Previous articleसहस्रधारा में बादल फटने से तबाही, शिवलिंग जलमग्न
Next articleSBI बैंक में लूट, 59 किलो सोना और 8 करोड़ रुपये कैश लेकर फरार