मुकेश अंबानी फिर बने भारत के सबसे अमीर शख्स
एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है, जिसमें भारत के अमीरों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। देश में अब 350 से अधिक अरबपति हैं, जो पिछले 13 वर्षों में छह गुना से ज्यादा की वृद्धि दर्शाता है। इनकी कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई, जो भारत के जीडीपी का करीब आधा है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फिर टॉप स्पॉट हासिल किया, जबकि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पहली बार बिलेनियर क्लब में शामिल हो गए। यह लिस्ट भारत को वैश्विक अमीरों का नया हब बनते दिखाती है।
मुकेश अंबानी का दबदबा बरकरार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और परिवार की नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। वे लगातार तीसरे साल भारत के सबसे अमीर बने रहे। अंबानी की संपत्ति में जियो और रिटेल सेक्टर की मजबूती का बड़ा योगदान है। हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी लीडरशिप ने रिलायंस को डिजिटल और ग्रीन एनर्जी में अग्रणी बनाया। अंबानी ने कहा, यह सफलता टीम की मेहनत का नतीजा है।
गौतम अडानी दूसरे नंबर पर
अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी और परिवार की संपत्ति 8.15 लाख करोड़ रुपये है। वे दूसरे स्थान पर कायम हैं, हालांकि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद उनकी हार्बर और एनर्जी प्रोजेक्ट्स ने स्थिरता दी। अडानी ने हाल ही में ग्रीन हाइड्रोजन पर फोकस बढ़ाया, जो उनकी संपत्ति वृद्धि का राज है।
रोशनी नादर टॉप-3 में धमाल
एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने पहली बार टॉप-3 में जगह बनाई। उनकी नेटवर्थ 2.84 लाख करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला बनाती है। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। हुरुन के अनुसार, वे अब तक की सबसे ऊंची रैंक वाली महिला अरबपति हैं।


















