कांग्रेस विधायक फुंदेलाल ने बिजली बिल की पोशाक पहनकर का विधानसभा मे अनूठा विरोध प्रदर्शन किया

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो चुका है। आज सत्र का दूसरा दिन है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बढ़ती महंगाई, अनाप-शनाप बिजली बिल, बेरोजगारी समेत अनेक मुद्दों पर सत्ताीपक्ष को घेरने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में पुष्पबराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने बिजली बिल के मुद्दे पर अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। वह मंगलवार सुबह बिजली बिलों की जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्हों ने आरोप लगाया कि पुष्पबराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम रमना में अनुसूचित जनजाति के बैगा समाज के लोग निवास करते हैं। वहां बगैर बिजली और बिना मीटर लगे लोगों के यहां भारीभरकम राशि के बिल विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं। सरकार आदिवासियों का रहनुमाई का दंभ भरती है, उन्हेंद 01 किलो चावल देने की बात करती है, दूसरी ओर 05-05 हजार रुपये तक के भारीभरकम बिल भेज रही है।

Previous articleखड़गे के पीएम मोदी के अपमान बयान पर संसद में घमासान
Next articleबरही के पटवारी को नामांकन अपडेट कराने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा