अटल जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प अर्पित किए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी पाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान का स्मरण किया। अटल जी को आदरांजलि देने के लिए अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अटल जी राष्ट्रवादी चिंतक, सफल प्रशासक, लेखक, देशभक्त और संवेदनशील समाजसेवी भी थे। प्रदेश में अटलजी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। ग्वालियर में उनके जन्म-दिवस पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर में ऐसा स्मारक बनाया जाएगा जो प्रेरणा देने कार्य करेगा। अटल जी के आदर्शों के अनुरूप और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने अटल जी की लिखी कविता-गीत नया गाता हूँ….. का उल्लेख करते हुए उनका स्मरण किया। अटल जी की जयंती पर हुए कार्यक्रम में सांसद वी.डी. शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, भोपाल की महापौर मालती राय, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सुमित पचौरी, लिली अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Previous articleग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के वर्चुअल उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीएम शिवराज ने किया अनुरोध
Next articleपासपोर्ट कार्यालय की पत्रिका “क्षितिज” का मुख्यमंत्री चौहान ने विमोचन किया