भोपाल के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ करेंगे चुनावी पाठशाला

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कि जिले में आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले की सभी सातों विधान सभा के 2013 से मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला होगी, जिसमें बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और परिवर्तन के लिए आवेदन लिए गए थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पुनिरीक्षण का काम किया जा रहा था। 5 जनवरी, गुरूवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला कर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। जोड़े गए नए नाम, संशोधित नाम और हटाए गए मतदाताओं के नामों की जानकारी देंगे। मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गाँवों, वार्डों और मोहल्लों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous articleगणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट और गरिमामय व्यवस्थाएं हों – कमिश्नर भयड़िया
Next articleकोलार ललिता नगर में भारत माता आरती का आयोजन