उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेनों का समय बदला गया वहीं, वहीं 340 से ज्यादा ट्रेनें रद कर दी गई है। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे ने खबर लिखे जाने तक जो गाड़ियां रद कर दी, उनकी संख्या करीब 347 है। इसके अलावा 293 गाड़ियां पूरी तरह निरस्त हैं जबकि 40 गाड़ियां आंशिक रूप से रद की गई हैं।
कोहरे के कारण ये ट्रेनें देरी से चल रही है
12150 पटना पुणे एक्सप्रेस 34 मिनट
12138 पंजाब मेल 1 घंटा 24 मिनट
12402 एक्सप्रेस 2 घंटे 31 मिनट
12428 नई दिल्ली रीवा एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट
14163 संगम एक्सप्रेस 32 मिनट
12860 गीतांजलि एक्स्प्रेस 1 घंटा 58 मिनट
12230 लखनऊ मेल 1 घंटा 52 मिनट
15013 रानीखेत एक्सप्रेस 26 मिनट
19326 अमृतसर-इंदौर जं.एक्सप्रेस 51 मिनट
12596 आनंदविहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस 2 घंटे 37 मिनट
19038 अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट
17479 पुरी तिरुपति एक्सप्रेस 1 घंटा 39 मिनट