LG ने 24 जनवरी को दिल्ली मेयर का चुनाव की मंजूरी दी 

LG ने 24 जनवरी को दिल्ली मेयर का चुनाव की मंजूरी दी

दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी को होगा। एलजी वीके सक्सेना ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे पहले 6 जनवरी को नवनिर्वाचित दिल्ली नगर पार्षदों की बैठक हुई थी, लेकिन भारी हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका था। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने दो, तो भाजपा ने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। 250 सदस्यीय एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने 134 सीट जीती है। मेयर पद के लिए तीन नाम दौड़ में हैं- शैली ओबेरॉय (AAP), आशु ठाकुर (AAP) और भाजपा से रेखा गुप्ता। कांग्रेस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है।

Previous articleअगले दो दिनों तक जारी रहेगी शीतलहरी
Next articleमैं खुद नहीं, आगे भी पार्टी ही तय करेगी मेरी भूमिका : शिवराज