मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए आंवला, जामुन और सामिया केसिया के पौधे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आंवला, जामुन और सामिया केशिया के पौधे लगाए। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा कर्नाटक के हुबली में आयोजित कार्यक्रम में 26वें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित शिवम मिश्रा और शुभम चौहान ने मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। श्री शिवम द्विवेदी तथा श्री देवेश शर्मा भी साथ थे।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ सीहोर की टीम ‘संडे का सुकून’ के कपिल जाट, हिमांशु राठौर, हर्ष राठौर, संकल्प करोदिया, रजत व्यास, सौरभ राठौर, दीपक परमार और मयंक तिवारी ने पौध-रोपण किया। यह टीम अपने पास उपलब्ध पर्याप्त संसाधनों को जरूरतमंद लोगों से साझा करने की सोच के साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय है। अपनी व्यस्ततम जीवन शैली से थोड़ा समय निकालकर अपने नगर को सुंदर, सुनियोजित और आदर्श शहर बनाने के लिए कार्य करने के उद्देश्य से पिछले चार साल से टीम लोगों को प्रेरित कर रही है।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल स्वदेश न्यूज की मुक्ता पाठक ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधा लगाया। स्वदेश न्यूज के ताहिर खान तथा शैलेन्द्र रावत भी साथ थे।

Previous articleहॉकी विश्व कप से भारत बाहर
Next article901 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक