भोलेनाथ की पूजा गुरु प्रदोष के दिन सर्वोत्तम मुहूर्त में करें

हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है, फिलहाल माघ का महीना चल रहा है और इस महीने के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 2 फरवरी 2023, गुरुवार के दिन है।
इस दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और मनचाहा आशीर्वाद प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
गुरु प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त
इस बार प्रदोष व्रत बहुत ही शुभ योगों में आया है। गुरु प्रदोष की पूजा के समय अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त बना है। पंडित जी ने बताया कि 02 फरवरी को शाम 04 बजकर 26 मिनट से माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो रही है और 03 फरवरी को शाम 06 बजकर 57 मिनट पर इसका समापन होगा।
चूंकि प्रदोष की पूजा शाम के समय होती है इसलिए 2 फरवरी के दिन गुरुवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा और प्रदोष काल में पूजा भी की जाएगी।
गुरु प्रदोष 2023 पूजा मुहूर्त
02 फरवरी को प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 01 मिनट से रात 08 बजकर 38 मिनट तक है। इस समय में अमृत-सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 01 मिनट से शाम 07 बजकर 39 मिनट तक है। इस मुहूर्त में भोलेनाथ की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

Previous articleफाइनल हुई सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग ड्रेस
Next articleमुख्यमंत्री चौहान दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन का करेंगे लोकार्पण