नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा का शतक,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। कंगारुओं को पहली पारी में मात्र 177 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा जिन्होंने शानदार शतक (120 रन) लगाया।
ऑस्ट्रेलिया: : 177 रन (मार्नस लेबुस्चगने 49 रन, स्टीव स्मिथ 37 रन, रविंद्र जडेजा 5 विकेट, आर. अश्विन 3 विकेट)
भारत: 6 विकेट खोकर 190 रन (रविंद्र जडेजा 35 रन, एस. भरत 2 रन)
रोहित शर्मा ने खेली 120 रन की पारी
दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही। नाइट वॉचमैन अश्विन के साथ रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। भारत का दूसरा विकेट 118 रन के स्कोर पर गिरा। अश्विन 23 रन के निजी स्कोर पर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। पुजारा 23 तो विराट 7 रन का ही योगदान दे पाए। पहला टेस्ट खेल रहे सूर्य कुमार यादव भी मात्र 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।