5 दिन की रिमांड पर साहिल

5 दिन की रिमांड पर साहिल

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर के मित्राऊं गांव में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले (Nikki Yadav Murder Case) में दिल्ली की अदालत ने आरोपी साहिल गहलोत को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की थी।

मित्राऊं के रहने वाले साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की कार में गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव खाली प्लाट में स्थित अपने ढाबे में रखे फ्रिज में छिपा दिया। वारदात के अगले दिन उसने दूसरी युवती से शादी भी कर ली।

Previous articleन्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका
Next articleमहिला वर्ल्डकप मे भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज