रुद्राक्ष महोत्‍सव में उमड़ा जनसैलाब

रुद्राक्ष महोत्‍सव में उमड़ा जनसैलाब

मुख्यालय से सात किमी दूरी पर भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जहां अलसुबह से ही हजारों वाहन एक साथ पहुंचने से 70 एकड़ में पांच स्थानों पर बनाई गई पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद लोगों ने हाइवे सहित ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों में वाहन खड़े करना शुरू हो कर दिए, वहीं बड़े वाहनों के प्रतिबंध होने के बाद भी प्रवेश कर गए, जिससे सुबह छह बजे से हालात बिगड़ना शुरू हो गए, जिससे समिति व प्रशासन के इंतजाम ध्वस्त हो गए। जब हालात बिगड़ने लगे तो सीहोर के पास सोयाचौपाल व सोंडा के पास से वाहनों के प्रवेश रोकना शुरू कर दिया। ऐसे में श्रद्धालु पैदल ही कुबेरेश्वर धाम जाना शुरू कर दिया।

रुद्राक्ष महोत्सव में पिछले वर्ष हुई अव्यवस्था के बाद प्रशासन ने जो इंतजाम यहां आने वाले लोगों के लिए किए थे, वहीं पहले दिन ही बेकाबू होते नजर आए। प्रशासन द्वारा एक दिन में पांच लाख लोगों को संभालने की व्यवस्था की थी, लेकिन रुद्राक्ष लेने के लिए पहले दिन ही 10 लाख से अधिक लोग कुबेरेश्वर धाम हजारों वाहन लेकर पहुंच गए। ऐसे में गुरुवार की सुबह ही इंदौर-भोपाल हाईवे 20 किमी व इछावर-भाऊखेड़ी से कोठरी जाने वाले मार्ग पर करीब 07 किमी का जाम लग गया। प्रशासन यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार आ रहे वाहनों के चलते जाम खुलने में परेशानी आ रही है।

Previous articleयुवा करेंगे डेंगू नियंत्रण में सहयोग- डीएमओ अखिलेश दुबे
Next articleत्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान जारी