भोपाल जिले में शराब की 90 दुकानें, नई शराब नीति से 60 अहाते और 30 शॉप बार होंगी बंद

 

भोपाल. नई शराब नीति के तहत राजधानी में 60 अहाते व 30 शॉप बार बंद हो जाएंगे। 9 शराब दुकानें भी बंद हो सकती हैं क्योंकि यह शैक्षणिक और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में आ रही हैं। चार इमली वालों की पसंदीदा दुकान 5 नं वाली शराब की दुकान भी बंद हो जायेगी, मंदिर से 20 मीटर दूरी पर लगी है।

इन दुकानों से आबकारी विभाग को मौजूदा वित्तीय वर्ष में सौ करोड़ की लाइसेंस फीस मिली है। जिले में शराब की 90 दुकानें है। इन दुकानों से आबकारी विभाग को 884 करोड़ मिलने का लक्ष्य है। 90 में से 60 दुकानें ऑन की श्रेणी में हैं जिसमें अहाता शामिल हैं। वहीं 30 दुकानें वो हैं, जहां 2 फीसदी लाइसेंस फीस का जमा कर शॉप बार खोले जाते हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने 750 करोड़ के सड़क उन्नयन कार्यों को दी स्वीकृति
Next articleसवाल शादी ब्याह का, इंटरव्यू में बोले राहुल गांधी “वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों”