छत्तरपुर मे बोरवेल में गिरी तीन साल की बालिका को 4 घंटे बाद सकुशल निकाला

छत्तरपुर मे बोरवेल में गिरी तीन साल की बालिका को 4 घंटे बाद सकुशल निकाला

छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां (पाली) में बोरवेल में गिरी बच्‍ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बच्‍ची को स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के ल‍िए अस्‍पताल भेजा गया है। इससे पहले यह बच्ची खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा है, जबकि पिता का नाम रवि विश्वकर्मा और मां का नाम रोहिणी विश्व कर्मा है। नैंसी शाम पांच बजे 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी। इसे चार घंटे के अभियान के बाद सकुशल निकाल लिया गया।

आक्सीजन भी भेजी गई। जेसीबी से बोरवेल के समानांतर खोदाई भी शुरू की गई, हालांकि बच्ची की स्थिति बोरवेल में सीधी थी। इससे रस्सी डालकर बच्ची को खींचने का विकल्प भी अपनाया गया। जब रस्सी डाली गई तो उसे बच्ची ने पकड़ लिया। धीरे-धीरे बच्ची को ऊपर खींच लिया गया।

Previous articleबजट में भारत के राजकोषीय घाटा कम होने के संकेत
Next articleकरीना कपूर ने 14 साल पहले फिल्म साइन करने के लिए कराए थे ऐसे-ऐसे फोटोशूट