मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने से 4 प्रकार की समस्याओं का होगा समाधान

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने से 4 प्रकार की समस्याओं का होगा समाधान

सनातन धर्म में मंगलवार भगवान हनुमान जी महाराज को समर्पित दिन होता है। इस दिन उनका विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान महाराज यदि अपने भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसके जीवन में आ रहे सभी दुखों को दूर कर देते हैं। हनुमान जी की कृपा से खुशहाली की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नौकरी या धन प्राप्ति के क्षेत्र में बाधाओं का सामना कर रहा है, तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय भी अपनाने चाहिए।

समस्याओं के 4 समाधान

1. यदि आपको रोजगार नहीं मिल रहा है। बार-बार मिल रही असफलताओं से आप दुखी हैं, तो निराश न हो, बल्कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन करें। इस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस सामान्य से उपाय को करने आपके रोजगार के रास्ते खुलने लगेंगे।

.यदि आपके घर में सुख-समृद्धि नहीं है। किसी न किसी बात पर क्लेश होता रहता है, तो प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का पूजन करें। उन्हें 21 मंगलवार तक गुड़ और चना अर्पित करें। 21वें मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। इस उपाय को नियमित श्रद्धा पूर्वक करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आने लगेगी।

 

3. यदि आप अपने कार्यक्षेत्र व निजी जीवन में शत्रुओं से परेशान हो चुके हैं, तो मंगलवार को सुबह स्नान के बाद हनुमान मंदिर में जाकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ बजरंग बाण का पाठ करें। 21 मंगलवार तक इस उपाय को करने से आपके सभी शत्रुओं का नाश होगा।

4. यदि आप किसी गंभीर रोग से परेशान हैं, तो दवाओं का उपचार लेने के साथ ही मंगलवार के दिन एक पात्र में जल लेकर उस हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष रखें और वहीं बैठकर हनुमान बाहुक का पाठ करें और पाठ पूरा होने के बाद जल ग्रहण कर लें। फिर पात्र में दूसरा जल भरकर रखें और ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति को समस्त रोगों से छुटकारा मिलेगा।

Previous articleउमेश पाल हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ
Next articleमनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड रखने का कोर्ट ने सुनाया फैसला