हार्ट अटैक आया था सुष्मिता सेन को

हार्ट अटैक आया था सुष्मिता सेन को

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने अपने पिता सुबीर सेन को लेकर कुछ बातें लिखी हैं। साथ ही इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ये भी बताया है कि बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसे लेकर उन्होंने जानकारी साझा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है। सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में सबसे पहले अपने पिता की उन बातों के बारे में लिखा है, जिसमें वे एक्ट्रेस का हौसला बढ़ा रहे हैं।

 

सुष्मिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ खड़ा होगा। मेरे पिता सुबीर सेन के समझदार शब्द। पिता की कही हुई बातों के बाद एक्ट्रेस ने बीते दिनों हार्ट अटैक आने की जानकारी भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। एंजियोप्लास्टी हुई है, स्टेंट लगा है और सबसे जरूरी बात मेरे दिल के रोग के विशेषज्ञ ने बताया है कि मेरा दिल बड़ा है। बहुत से लोगों को उनकी समय पर सहायता और तुरंत कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। ऐसा किसी अन्य पोस्ट में करेंगे।

Previous articleदुनियाभर में सबसे ज्यादा अरबपति तुला राशि वाले
Next articleबजट सत्र की शेष अवधि के लिए जीतू पटवारी निलंबित