मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना पर पांच साल में 61,890 करोड़ रुपये खर्च करेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली लाड़ली बहना योजना पर राज्य सरकार आने वाले पांच साल में 61 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसका खाका खींच लिया है।
पहले साल योजना पर 10 हजार 166 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। पांच मार्च अपने जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सवा लाख महिलाओं को बुलाया जा रहा है।