राष्ट्रपति बाइडन के सीने से निकाला गया घाव कैंसर सेल

राष्ट्रपति बाइडन के सीने से निकाला गया घाव कैंसर सेल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ’कॉनर (Dr. Kevin O’Connor) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने से निकाला गया घाव कैंसर का ‘बेसल सेल’ था। ओ’कॉनर ने कहा, जैसी उम्मीद की जा रही थी, बायोप्सी ने पुष्टि की कि छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था। उन्होंने कहा कि सभी कैंसरयुक्त ऊतकों को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। अब उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं है।

ओ’कॉनर ने बताया कि बेसल सेल कार्सिनोमा घाव मेलेनोमा या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा जैसे कुछ गंभीर त्वचा कैंसर की तरह ‘फैलने’ वाले या मेटास्टेसाइज (metastasize) नहीं होते हैं। हालांकि, बेसल सेल के पास आकार में वृद्धि करने की क्षमता होती है, इसलिए उन्हें सर्जरी के जरिए हटाने की जरूरत होती है, वरना समस्या गंभीर भी हो सकती है। ओ’कॉनर ने कहा कि बायोप्सी की जगह अच्छी तरह से ठीक हो गई है। राष्ट्रपति बाइडन अपनी व्यापक स्वास्थ्य सेवा के हिस्से के रूप में त्वचा संबंधी निगरानी जारी रखेंगे।

Previous articleकेकड़िया भानपुर में भगोरिया पर्व मनाया गया
Next articleनाइजीरिया में अवैध तेल रिफाइनरी में जोरदार धमाका