खरगोन जिले में नकल कराने वाले रैकेट का राजफाश

खरगोन जिले में नकल कराने वाले रैकेट का राजफाश

जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केंद्र से कुछ ही दूर सूने मकान में आठ शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर हल करते पकड़ा गया है। इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को छह मार्च को मुखबिर के जरिए लगी थी।

कलेक्टर वर्मा ने रैकेट को पकड़ने की योजना बनाई। इसके मुताबिक जिला मुख्यालय से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी व बीईओ रात में ही निजी वाहनों से देहाती कपड़ों में पहुंच गए। यहां उन्होंने रात गुजारी और मंगलवार सुबह से काम शुरू किया।

Previous articleइस शहर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
Next articleकर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी 140 से अधिक सीटें-डीके शिवकुमार