चैत्र नवरात्र के लिए सजने लगे देवी मंदिर

चैत्र नवरात्र के लिए सजने लगे देवी मंदि

चैत्र नवरात्र को एक सप्ताह शेष होने से देवी मंदिरों में तैयारियां जोरशोर से शुरू हो चुकी है। मंदिरों में रंग रोगन किया जा रहा है। महामाया मंदिर में जहां तांबे के कलशों की साफ-सफाई करके चमकाया जा रहा है, जिन्हें एक-दो दिनों बाद क्रमवार सजाया जाएगा। अन्य देवी मंदिरों में भी मिट्टी के कलशों में जोत प्रज्वलित करने तैयारी चल रही है।

जोत प्रज्वलन करने के लिए श्रद्धालु पंजीयन करवाने मंदिर पहुंचरहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा जोत प्रज्वलन का लक्ष्य रखा गया है। पुरानी बस्ती के ऐतिहासिक महामाया मंदिर के ट्रस्टी व्यासनारायण तिवारी बताते हैं कि मनोकामना जोत के लिए पंजीयन 21 मार्च की रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा। गत वर्षों की तरह इस साल भी पंजीयन राशि 701 रुपए रखी गई है। पिछले साल 10 हजार के लगभग जोत प्रज्वलित की गई थी। इस साल 11 हजार जोत प्रज्वलन का लक्ष्य रखा गया है।

Previous articleकांग्रेस में विश्वकर्मा समाज के लिए लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ, कमलनाथ ने विष्णु विश्वकर्मा को बनाया प्रदेशाध्यक्ष
Next article70,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी