मैहर में सजा मां शारदा का दरबार
देवी भक्तों की आस्था के केंद्र मैहर के माता शारदा मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां बुधवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर माता रानी के दर्शन करने श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं। मेला क्षेत्र में 1 हजार जवानों की तैनाती के साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी का इंतजाम किया गया है।
रेलवे ने भी दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन के अलावा नवरात्रि पर 94 ट्रेनों का स्टॉपेज मैहर में तय किया है।
शक्ति पर्व नवरात्र पर मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजीं विद्या एवं बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता शारदा के चरणों मे अपनी आस्था के फूल समर्पित करने श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।