दिल्‍ली एनसीआर, पंजाब, उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके

दिल्‍ली एनसीआर, पंजाब, उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके

मंगलवार की रात सवा दस बजे बाद दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्‍तराखंड, पंजाब व जम्‍मू सहित उत्‍तर प्रदेश के भी कुछ हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर मिली। ये झटके काफी देर तक रहे। पूरे उत्‍तर भारत में इसे अनुभव किया गया। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद गाजियाबाद के वसुंधरा में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भारत में दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के अन्य झटकों की आशंका के चलते काफी लोग देर रात तक घरों के बाहर खुले में ही डटे रहे।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिदू कुश क्षेत्र रहा। जर्मन रिसर्च सेंटर फार जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप 184 किमी (114 मील) की गहराई पर आया। यहां रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 दर्ज की गई। रिपोर्टों के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान सहित रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर माना जा रहा है।

Previous articleताइवान के समुद्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप
Next articleभगवान मत्स्य का जन्मोत्सव 24 अप्रैल को कोलार में धूमधाम से मनाया जायेगा