टॉयलेट पेपर से उर्फी जावेद ने बना डाली ड्रेस

टॉयलेट पेपर से उर्फी जावेद ने बना डाली ड्रेस

अपने फैशन सेंस से हमेशा चर्चा में बने रहने वाली उर्फी जावेद ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उर्फी जावेद आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं। उर्फी जावेद ने अब तक न जाने कितनी चीजों से तरह-तरह की ड्रेस बनाकर पहन ली होगी। उर्फी कब क्या कर जाए, किसी को पता नहीं। अब एक बार फिर उर्फी ने अजीब ड्रेस तैयार की है। उन्होंने बाथरूम में रखे टॉयलेट पेपर से ही ड्रेस बना डाली। उर्फी ने टॉयलेट पेपर से शॉर्ट स्कर्ट और क्राॅप टाॅप बना लिया।

उर्फी अपने इस एक्सपेरिमेंट के कारण अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़की टॉयलेट पेपर से निकलती है और कहती है अरे मम्मी कहां गए सारे टॉयलेट पेपर कल ही तो लाए थे। इसके बाद उर्फी टॉयलेट पेपर से बनी शॉर्ट स्कर्ट और क्राॅप टाॅप पहनकर सामने आ जाती हैं।

Previous articleचुनावी साल: पुलिस विभाग में बड़ा फेलबदल
Next articleनीतू घंघास बनी भारत की बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन